तारबहार वॉयरलैस कॉलोनी चौक के पास तलवार नुमा चाकू लहराकर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डरा धमका रहा बीस वर्षीय लड़का किया गया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में दाखिल कराया गया जेल में.

तारबहार वॉयरलैस कॉलोनी चौक के पास तलवार नुमा चाकू लहराकर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डरा धमका रहा बीस वर्षीय लड़का किया गया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में दाखिल कराया गया जेल में.

November 1, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी मोहम्मद कैफ मंसूरी के विरूद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 365/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को थाना – तारबाहर के थाना प्रभारी निरीक्षण विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 20 वर्षीय लड़का अपने लाल कलर के बिना नंबर वाले पैशन प्रो मोटरसाइकिल में घूम-घूम कर तारबहार वॉयरलैस कॉलोनी चौक के पास तलवार नुमा चाकू लहराकर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, जिससे आसपास रहने वाले रेलवे कॉलोनी के लोगों में डर की वज़ह से भय का माहौल बन गया था।

मोबाइल से सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर को हमराह पुलिस स्टाफ के साथ संदेही आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया, तारबाहर पुलिस जैसे ही घटनास्थल पहुची वहां पर मोहम्मद कैफ मंसूरी नाम का एक व्यक्ति व्यक्ति मिला, जो तलवार नुमा चाकू रखकर लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे रेड कार्यवाही कर पकडा गया और थाना- तारबाहर लाकर अपराध क्रमांक 365/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी – मोहम्मद कैफ मंसूरी, पिता – मोहम्मद इस्तखार मंसूरी निवासी चिंगराजपारा अमरिया चौक थाना- सरकंडा जिला बिलासपुर को 12 खोली वायरलैस कॉलोनी चौक तारबाहर के आसपास गुंडागर्दी कर तलवार नुमा चाकू लहराने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कराया गया l