पुलिस को चेकिंग के दौरान मिल रही सफलता, वाहन चेकिंग पॉइंट पर नौ लाख रुपये नगदी रक़म जप्त

पुलिस को चेकिंग के दौरान मिल रही सफलता, वाहन चेकिंग पॉइंट पर नौ लाख रुपये नगदी रक़म जप्त

November 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा  

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दिनांक – 31.10.23 को दीपका स्टॉफ ,वाहन चेकिंग हेतु पप्रगतिनगर दीपका रोड के लिये रवाना हुए थे कि प्रगतिनगर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर सायकल CG-12BG-8290 से आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम राकेश कुमार सिंह पिता अजब नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष, साकिन- तालिबपुर थाना -बैरिया ज़िला – बलिया, ऊ. प्र. हाल मुक़ाम- दीपका  का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर 9,00000/- (नौ लाख रुपये) नगदी रक़म  मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया। जिससे उक्त रक़म संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही हैं ।