साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की वाहन चेकिंग कार्रवाई के दौरान कार से बरामद हुए नगद 5,28,130/- रूपये, जूटमिल पुलिस ने की संदिग्ध रकम की जप्ती, ओड़िसा रोड़ पर जांच में लगे थे पुलिस स्टाफ….!

Advertisements
Advertisements

संदिग्ध रकम की जप्ती कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को कराया गया है अवगत.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : जिले में निर्वाचन व्यय एवं बिना अनुमति चुनावी प्रचार-प्रसार की निगरानी के लिये गठित SST/FST टीमों के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर प्रतिदिन जिले के प्रमुख मार्गो में थाना एवं साइबर सेल की टीम द्वारा वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 01 नवंबर 2023 के दोपहर उड़ीसा रोड बडमाल के पास वाहन चेक में लगी जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ओड़िसा की ओर से आ रही मारूति कार क्रमांक सीजी 13 ए.क्यू. 4859 को चेक किया गया। वाहन में डिक्की के अंदर एक थैले में ₹500, ₹200, ₹50 और ₹10-₹10 के नोट कुल ₹5,28,130 मिला। वाहन में उपस्थित विकास अग्रवाल पिता दशरथ अग्रवाल उम्र 40 साल निवासी पार्क एवेन्यू भगवानपुर रोड़ थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ को पुलिस अधिकरियों द्वारा वाहनों में मिले नगद रुपए के संबंध में पूछताछ किया गया और नगद रूपयों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग किये। विकास अग्रवाल द्वारा मौके पर कोई कागजात नहीं दिखा पाया।

जूटमिल पुलिस द्वारा संदिग्ध रकम की धारा 102 CrPC  के अंतर्गत जप्ती कार्यवाही किया गया तथा विकास अग्रवाल को जानकारी दी गई कि वे कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 21 में जप्त रूपयों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर रुपए रिलीज करा सकते हैं। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा संदिग्ध रकम की जप्ती कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया गया है। वाहन चेकिंग कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक नरेश रजक,  आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक रविन्द्र गुप्ता तथा थाना जूटमिल के आरक्षक जितेंद्र दुबे, आरक्षक सत्या यादव सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!