कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक कार्य करें, अतिक्रमण हटाने संयुक्त दल का गठन करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एजेंडावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुधरात्मक कार्य करें। उन्होंने शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त दल बनाने के निर्देश दिए। चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने की जानकारी दें। अतिक्रमण नहीं हटाने पर लगातार कार्रवाई करें। शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाई जाए। उन्होंने कहा कि ब्रीज के नीचे वेन्डर जोन बनाया जाए। स्ट्रीट लाईट को प्राथमिकता से लगाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर छोटी सड़के नेशनल हाईवे पर मिलती हैं, उन छोटी सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाई जाए। साथ ही सड़क किनारे झाडिय़ों की कटाई-छटाई लगातार होती रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्य करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव ने सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!