पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर द्वारा आपराधिक प्रकरणों में हुए दोषमुक्त प्रकरणों की गई समीक्षा : चिन्हित अपराधों की जॉच में अभियोजन अधिकारियों का सहयोग लेकर सजा का प्रतिशत बढ़ाने दिये गये निर्देश

Advertisements
Advertisements

बैठक में की गई कुल 11028 प्रकरणों की समीक्षा।

रेंज स्तर पर विवेचना की त्रुटि के संबंध में सेमिनार आयोजित करने दिये गये निर्देश।

अंतरजिला सीमा तथा सीमावर्ती राज्यों से संबंधित जिलों में अवैध तस्करी रोकने संबंधी कार्यवाही समीक्षा कर दिये गये निर्देश।

जिलों की सीमा में चेकिंग के दौरान आपसी समन्वय बनाकर कार्यवाही करने तथा जप्ती नियमानुसार करने दिये गये निर्देश।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षकों की रेंज स्तरीय बैठक दिनांक 01.11.2023 को रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा दोषमुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई।

दोषमुक्ति प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व इसकी समीक्षा कराने तथा दोषमुक्ति प्रकरणो की समीक्षा थाने पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं उप पुलिस अधीक्षक स्वतः पाई गई त्रुटियों के संबंध में विवेचकों को संसूचित करने निर्देशित किया गया। विवेचना में प्रक्रियागत त्रुटि पुनरावृत्ति न हो इसके लिए रेंज के जिलों के विवेचकों की एक कार्यशाला का आयोजन आगामी दिनों किये जाने हेतु कहा गया है। चिन्हित अपराध योजना के तहत चिन्हांकित किये गये प्रकरणों की विवेचना समयावधि में पूर्ण करते हुए इससे संबंधित सभी प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कराकर समयावधि में चालान न्यायालय प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। साथ ही इन प्रकरणां की मॉनिटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाने के पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

समीक्षा के दौरान जिला बिलासपुर के 02 प्रकरण, रायगढ़ के 13 प्रकरण, कोरबा के 05 प्रकरण, जांजगीर-चांपा के 01 प्रकरण, मुंगेली के 13 प्रकरण, जशपुर के 03 प्रकरण इस प्रकार रेंज के कुल 37 आपराधिक प्रकरणों में विवेचना में त्रुटि के कारण दोषमुक्त प्रकरणों में विवेचकों के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया।

उपरोक्त बैठक के दौरान आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिलों की सीमा हो रही चेकिंग के दौरान अमल में लाई जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिलों की सीमा में चेकिंग हेतु कर्तव्यस्थ किये गये बल को आपस में समन्वय स्थापित कर सघन चेकिंग करें तथा अधिकाधिक मादक पदार्थां, अवैध शराब व अन्य वस्तुओं/पदार्थों की जप्ती विधिवत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। चेकिंग की कार्यवाही गंभीरतापूर्वक किये जाने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता नहीं बरते जाने के संबंध में विशेष रूप से निर्देशित किया गया।

उपरोक्त बैठक में डी.रविशंकर, उमनि/वरि.पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर, सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़, एम.आर.अहिरे, पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती, संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर, आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ-बिलाईगढ़, योगेश पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म., अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली सहित श्रीमती सुशीला टेकाम रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर एवं संयुक्त संचालक अभियोजन बिलासपुर माखन लाल पाण्डेय, उप संचालक अभियोजन बिलासपुर श्याम लाल पटेल तथा संबंधित जिलों के अन्य अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!