ऑपरेशन निजात एवं आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मस्तूरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 16 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन निजात एवं आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मस्तूरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 16 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

November 2, 2023 Off By Samdarshi News

जप्त माल -20 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में 16 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3200

गिरफ्तार आरोपी- केशव टंडन पिता  जुगनू टंडन उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिकरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 592 /2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे नशे की विरुद्ध ऑपरेशन “निजात”के तहत कार्यवाही की जा रही है। अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं उप पुलिस अधीक्षक (हेडक्वार्टर) बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। किसी कड़ी में दिनांक 01/11/2023 को ग्राम टिकरी का केशव टंडन अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर रेड कार्रवाई करने पर केशव  टंडन के घर के पीछे बाड़ी में कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने की नीयत से छिपा कर रखना पाया गया।आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्य में प्रधान रक्षक 1342 तेज कुमार रात्रे, आरक्षक सुखदेव मांड्रे,  शशीकरण, सुरेंद्र , रामसनेही साहू, महिला आरक्षक मीना राठौर का सराहनीय योगदान रहा।