निजात अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से शराब रखने वाले 1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बेचने हेतु 40 पौवा देशी प्लेन शराब का किया जा रहा था परिवहन

Advertisements
Advertisements

आरोपी के कब्जे से 40 पौवा प्लेन देशी मदिरा मात्रा 7.200 लीटर कीमती 3200 व परिवहन करने में प्रयुक्त साइकिल किया गया जप्त

आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 593 /23 धारा – 34(2)आबकारी एक्ट दर्ज

बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने के लिये निजात अभियान के तहत और आसन्न विधानसभा  को ध्यान में रखकर मल्हार पुलिस की नशे के कारोबार करने वालो के ऊपर कार्यवाही जारी रहेगी

नाम आरोपी- 01.  प्रमोद ऊर्फ पिंटू राव पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर  उम्र  40 साल निवासी कशडोल जिला बलौदा बाजार हाल ओखर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘ ‘निजात अभियान‘‘ चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर अर्चना झा एवं डी.एस.पी. उदयन बेहार के निर्देशन में उप निरीक्षक विष्णु यादव के नेतृत्व में मल्हार पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर मल्हार पुलिस टीम द्वारा पकरिया मोड़ के पास आरोपी के द्वारा बिक्री हेतु  साइकिल से 40 पौवा देशी प्लेन शराब अवैध रूप से  परिवहन करते जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सराहनीय भूमिका उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु यादव,  प्रधान आरक्षक विश्वाश पात्र, ओमप्रकाश कुर्रे, आरक्षक छत्रपाल डहरिया,अजय मधुकर, सैलेंद्र कुर्रे,  का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!