‘छत्तीसगढ़ रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित हुई जिला जशपुर की शिक्षिका श्रीमती सरिता नायक !
November 2, 2023शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान
ग्रामीण अञ्चल की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटासी में पढ़ाती है शिक्षिका श्रीमती सरिता नायक
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : सरगुजा में निर्भीक, निष्पक्ष एवं खोजपूर्ण राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार एवं ‘छत्तीसगढ़ का पहरेदार’ न्यूज चैनल द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से विभिन्न क्षेत्रों एवं विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों, संस्थाओं एवं शिक्षकों को ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ पुरस्कार से पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बस्तर, बीजापुर, कांकेर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपूर एवं अन्य जिले से भी सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें जशपुर जिले से शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिका श्रीमती सरिता नायक को ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ से सम्मानित किया गया।
श्रीमती सरिता नायक अभी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटासी में है और निरंतर नये स्कूल में बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने का हर संभव प्रयास कर रही हैं, जिससे उनके स्कूल के बच्चों का सामुचित विकास हो सके। उन्हें छत्तीसगढ़ रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत -बहुत बधाई शाला परिवार की ओर से दी गई है।