थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अभियान निजात चलाकर अवैध शराब पर की गई कार्यवाही, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अभियान निजात चलाकर अवैध शराब पर की गई कार्यवाही, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही

November 2, 2023 Off By Samdarshi News

नाम आरोपी राजेश महिलांगे पिता तिलक राम महिलांगे उम्र 36 साल साकिन सुकुलकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक-  372/23 धारा 34(2) आब.एक्ट दर्ज

जप्ती कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 20 लीटर कीमती 4000 रुपए, थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा द्वारा निजात अभियान के तहत अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर,अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में आज दिनाक 2.11.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना  पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाही कर ग्राम सुकुलकारी में राजेश महिलांगे के घर में उसके कब्जे से अवैध  कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 20 लीटर  किमती 4000 रुपए को जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (२)आबकारी एक्ट  के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय,उनि. पिल्लु राम मण्डावी आरक्षक रघुनाथ रेड्डी,सागर खटकर देवेंद्र मरकाम महिला विशेष योगदान रहा।