एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने देर रात किया अंतर्राज्यीय चेक-पोस्ट और नाकेबंदी पाईंट का निरीक्षण, मातहतों को दिये जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश…!

एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने देर रात किया अंतर्राज्यीय चेक-पोस्ट और नाकेबंदी पाईंट का निरीक्षण, मातहतों को दिये जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश…!

November 2, 2023 Off By Samdarshi News

थाना चक्रधरनगर एवं जूटमिल क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट/बेरियर एवं नाकेबंदी पाईंट – बड़माल, एकताल, सकरबोगा, बेलरिया, भुईयांपानी, लारा, कठली, सूरजगढ़ जाकर किया गया चेक.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है। अधिकारीगण चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है, स्वयं फिल्ड पर मातहतों के साथ SST/FST एवं पुलिस टीम, जांच एजेसियों के कार्यों को चेक किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार स्वयं तथा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के द्वारा प्रतिदिन एसएसटी चेकिंग प्वाइंट सहित शहर एवं आऊटर मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 01 नवंबर 2023 की रात्रि एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा थाना चक्रधरनगर एवं जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत स्थापित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट/बेरियर एवं नाकेबंदी पाईंट- बड़माल, एकताल, सकरबोगा, बेलरिया, भुईयांपानी, लारा, कठली, सूरजगढ़ जाकर चेक किया गया और मातहतों को किसी भी स्थिति में चेक पाइंट छोड़कर अन्यत्र नहीं जाने के निर्देश दिये।

चेक-पोस्ट पर लगे कर्मचारियों को शालीनता से तसल्ली पूर्वक जांच करने और विवाद से बचने और ऐसी परिस्थितियों पर अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट/बेरियर एवं नाकेबंदी पाईंट चेक दौरान एडिशनल एसपी संजय महादेवा के साथ निरीक्षक प्रशांत राव और निरीक्षक रामकिंकर यादव साथ थे।