पुलिस को तैंतीस लाख रुपये का फटाका जप्त करने में मिली सफलता : विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही.
November 2, 2023थाना दीपका, ज़िला-कोरबा में धारा- 286 भा.द.वि. व 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अपराध किया गया पंजीबध्द
आरोपियों से 33,00,000/- रुपये कीमत 67 कार्टून फटाका जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
कोरबा/दीपका : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राबिंसन गुरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीपका श्री अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01 नवंबर 2023 को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 01 नवंबर 2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि कटघोरा रोड दीपका के रिहायशी इलाके में महेश अग्रवाल फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है, जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कटघोरा रोड दीपका आरोपी के मकान से 30,00,000/- रुपये कीमत के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका 60 अलग-अलग कार्टून में बरामद किया गया। इसी तरह कटघोरा रोड दीपका के शुभम् अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल से भी 06 कार्टून पटाखा बरामद किया गया, कुल 66 कार्टून फटाका कीमत लगभग 33,00,000/- रुपए जिसे जप्त कर धारा- 286 भा.द.वि. व 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना दीपका के सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर, सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी निरंकारी, सहायक उपनिरीक्षक खगेश राठौर, प्रधान आरक्षक रामरतन टंडन, आरक्षक जगजीवन कँवर, आरक्षक इसदौर एक्का, आरक्षक संजू श्रीवास, आरक्षक विनोद रात्रे, महिला आरक्षक दीपा साहू, महिला आरक्षक संतोषी खूँटे सम्मिलित रहे।