बिरनपुर हत्याकांड मामले में रविंद्र चौबे से पूछताछ कब होगी : संदीप शर्मा

बिरनपुर हत्याकांड मामले में रविंद्र चौबे से पूछताछ कब होगी : संदीप शर्मा

April 24, 2023 Off By Samdarshi News

भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू ने जिन्हे आरोपी बताया उन पर अब तक कार्यवाही क्यों नही:भाजपा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि बिरनपुर में मॉब लिंचिंग कर हत्या के मामले में प्रदेश के मंत्री रवीन्द्र चौबे से भी पूछताछ की जानी चाहिए क्योंकि उनके एक बेहद करीबी समर्थक अंजोर सिंह पर मृतक भुनेश्वर साहू के पिता  ईश्वर साहू ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएँ कि इस मामले की न्यायपूर्ण निष्पक्ष जांच के लिए वे आखिर क्या कदम उठा रहे हैं?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि बिरनपुर की घटना को हुए पखवाड़े भर से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन मृतक के पिता द्वारा मीडिया को दिए बयान में जिस अंजोर सिंह का नाम लिया गया, उसके बारे में न तो आज तक कोई जानकारी ली गई है, न उसके आचरण की जांच की गई है और न ही उससे कोई पूछताछ की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि मृतक के पिता ने मीडिया को यह भी बताया कि अंजोर सिंह मंत्री रवीन्द्र चौबे का खास है और वह हमेशा हम गांव के तेली समाज को धमकाता था। अंजोर सिंह कहता था कि रवींद्र चौबे के क्षेत्र में 300 गांव हैं, एक गांव के लोग वोट नहीं देंगे तो चलेगा, लेकिन इन तेलियों को मजा चखाना है। श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की दंभपूर्ण उकसाने वाली भाषा कहने वाले अंजोर सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना यह प्रमाणित करता है कि प्रदेश सरकार, उसके मंत्री अपना राजनीतिक संरक्षण देकर ऐसे तत्वों की हौसला आफजाई कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में काम करते हुए मामले में लीपापोती करके बिरनपुर के सच पर ठीक उसी तरह पर्दा डालने में लगा है, जैसा कवर्धा के दंगों में किया गया। श्री शर्मा ने बिरनपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी, हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले पर भी शिकंजा कसने की मांग की है।