आदर्श आचार संहिता उल्लंघन : समिति प्रबंधक आ.जा. सेवा सहकारी समिति गम्हरिया को जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन : समिति प्रबंधक आ.जा. सेवा सहकारी समिति गम्हरिया को जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र

November 3, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आ.जा. सेवा सहकारी समिति गम्हरिया के समिति प्रबंधक श्री राजेश कुमार साहू को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल द्वारा जारी स्पष्टीकरण में प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा 09 अक्टूबर 2023 से विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये आदर्श आचार संहिता लागू है। किन्तु समिति प्रबंधक श्री राजेश कुमार साहू द्वारा सम्पति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा शासकीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही की गई है। उक्त संबंध में समिति प्रबंधक श्री राजेश कुमार साहू को स्पष्टीकरण 2 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। समाधान कारक जवाब पेश नहीं करने पर श्री साहू के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।