जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना अकलतरा और सायबर टीम जांजगीर का संयुक्त अभियान, आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

आरोपी (01) संजीत रात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी मुरली थाना मुलमुला (02)  कमल जोगी उम्र 33 वर्ष निवासी मुरलीडी थाना मुलमुला (03) प्रमोद कुमार रत्नाकर  उम्र 30 वर्ष साकिन सजापाली थाना अकलतरा (04) राहुल राठौर उम्र 24 वर्ष खोखरा थाना जांजगीर (05) प्रजा जोगी उम्र 50 वर्ष निवासी मुरलीडी थाना मुलमुला

आरोपियों के कब्जे से बरामद (01) नगदी रकम 31,920 /रूपया एवं 52 पत्ती तास (02) मोटर साइकिल बजाज सिटी 100 क्र. CG- 11-AS- कीमती 25000 / रू (03) मो.सा होंडा शाइन बिना नंबर किमती 3,5000/ रू

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.11.23 को  मुखीबर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम ग्राम खोड़ रेलवे लाइन किनारे तालाब के पास में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) संजीत  निवासी मुरली थाना मुलमुला (02)  कमल जोगी  निवासी मुरलीडी थाना मुलमुला (03) प्रमोद कुमार रत्नाकर  साकिन सजापाली थाना अकलतरा (04) राहुल राठौर खोखरा थाना जांजगीर (05) प्रजा जोगी  निवासी मुरलीडी थाना मुलमुला को जुआ खेलते पाया गया आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 31920 /रूपया एवं 52 पत्ती तास एवम घटना स्थल पर मोटर साइकिल बजाज सिटी 100 क्र. CG- 11-AS- 6219 कीमती 25000 / रू, मो.सा होंडा शाइन बिना नंबर किमती 35000/ रू को समक्ष गवाहन के बरामद किया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 560 / 2023 धारा 3 (2) जुआ अधिनियम कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में  थाना अकलतरा से निरी. तुलसिंह पट्टावी, उपनिरी. बाबुलाल कोसरिया एवं सायबर सेल से उप निरी. पारस पटेल, Asi मुकेश पाण्डेय, प्र.आर राजकुमार चंद्रा, आर. रोहित कहर, गिरीश कश्यप, सिदार पैकरा का सराहनिय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!