रामगुड़ी पारा और नया शनि मंदिर के सामने कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 6 आरोपी हुए गिरफ्तार…..जुआरियों से 4,650/- रूपये नगद जप्त, की गई कार्यवाही !
November 3, 2023शराब रेड कार्रवाई में 18 पाव शराब के साथ एक आरोपी भी हुआ गिरफ्तार.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
रायगढ़ : दिनांक 01 नवंबर 2023 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर कार्यवाही थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दिया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने रामगुड़ी पारा और नया शनि मंदिर के सामने रोड़ पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 6 आरोपी (1) राजा आलम पिता अख्तर उम्र 24 साल टिकरापारा इंदिरा नगर थाना कोतवाली, (2) राधेश्याम उर्फ राजा अग्रवाल पिता मुरारी लाल अग्रवाल उम्र 45 साल बेलादुला थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, (3) प्रेम शंकर सिदार पिता दिल साय सिदार दर उम्र 24 साल जूटमिल समाधि गली थाना जूटमिल रायगढ़, (4) नागेश बरेठ पिता स्वर्गीय दशरथ बरेठ उम्र 38 साल निवासी चांदनी चौक धोबी पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़, (5) विक्रम पुरसेठ पिता सलिकराम पुरसेठ उम्र 48 साल निवासी रामगुड़ी पारा थाना कोतवाली रायगढ़, (6) शंकर निषाद पिता चेतराम निषाद उम्र 32 साल निवासी तेलीपारा थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया। जिनसे कुल 4,650/- रूपये नकद एवं 52 पत्ती ताश के दो गड्डी जप्त किया गया है।
वहीं ढिमरापुर चौक मुख्य मार्ग में शराब रेड कर आरोपी राजेश कुमार साहू पिता शौकीलाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी डुमरपाली थाना भुपदेवपुर रायगढ़ को पकड़ा गया है। आरोपी से 18 पाव देशी प्लेन शराब की जप्ती की गई है। टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्वव में जुआ, शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, आरक्षक कोमल तिवारी और आरक्षक घनश्याम ध्रुव सम्मिलित थे।