मोबाइल का टार्च जलाकर मैदान पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा, जुआरियों से 3 मोबाइल और जुआ की रकम 4,795/- रूपये की गई जप्त….!

Advertisements
Advertisements

कोरियादादर मैदान टारपाली में चक्रधरनगर पुलिस ने की जुआ रेड की कार्रवाई.

जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर द्वारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सभी थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 03 नवंबर 2023 की रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरियादादर मैदान टारपाली के पास कुछ जुआरियों द्वारा मोबाइल के टॉर्च जलाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा हैं। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा गश्त के लिए थाना आए स्टाफ की टीम बनाकर कोरियादादर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर 2 जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें 6 जुआरियों को मोबाइल की रोशनी पर ताश खेलते हुए पकड़ा गया है। जिनके पास एवं फड़ से नगद 4,795/-रूपये और 3 मोबाइल ओप्पो, MI और सैमसंग के जप्त किए गए हैं। जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। टीआई प्रशांत राव अहेर के मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक अभय यादव, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, आरक्षक शांति मिरी, आरक्षक शशि चौहान और आरक्षक राजेश सिदार सम्मिलित थे।

टीआई प्रशांत राव अहेर,थाना चक्रधरनगर

जुआ फड़ में पकड़े गये जुआरी – शिव खुटे पिता सुखलाल खुटे उम्र 32 वर्ष सा. गोपालपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़, हीरालाल पिता राम लाल धीरहे उम्र 45 वर्ष सा0 कोटमी थाना डभरा जिला सक्ती, चंद्रभानू भारद्वाज पिता महेत्तर भारद्वाज उम्र 32 वर्ष सा. खेदापाली थाना छाल जिला रायगढ़, रविंद्र सिदार पिता अमर सिदार उम्र 26 वर्ष सा. विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़, विनोद  सिदार पिता विष्णु प्रसाद उम्र 33 वर्ष सा. गोपालपुर थाना चक्रधरगर रायगढ़, आजाद सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 25 वर्ष सा. टारपाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!