विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, जशपुर जिले के तीनों विधानसभा के के लिए अब 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, जशपुर जिले के तीनों विधानसभा के के लिए अब 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

November 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात विगत दिवस 2 नवम्बर को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 30 अभ्यर्थी विधानसभा निर्वाचन में शामिल होंगे। सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर से कुल 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। इनमें श्री आम आदमी पार्टी के प्रकाश टोप्पो को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती रायमुनी भगत को कमल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के श्री विनय कुमार भगत को हाथ, जनता कांग्रेज छत्तीसगढ के श्री सरहुल राम भगत को वर्ग में हल जोतता किसान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री राजेश लकड़ा को आरी, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री रूपनारायण एक्का को चारपाई, हमर राज पार्टी के श्री सुकरू भगत को बाल्टी, निर्दलीय श्री प्रदीप खेस्स को फुटबॉल, श्री प्रदीप सिंह को बल्लेबाज, श्री मनोज भगत को बैटरी टार्च, श्री  शिवप्रसाद भगत को अलमारी का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी से कुल 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री यू.डी.मिंज को हाथ, आम आदमी पार्टी के श्री लेयोस मिंज को झाडू, भारतीय जनता पार्टी के श्री विष्णु देव साय को कमल, हमर राज पार्टी के श्री अलबर्ट मिंज को बाल्टी, सर्व आदि दल के श्री चारलेश एक्का को सिलाई की मशीन, बहुजन मुक्ति पार्टी श्री दिनेश कुमार भगत को चारपाई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री भगत पैंकरा को आरी, निर्दलीय श्री इन्द्रनाथ पैंकरा को फुटबॉल, श्री कमलेश्वर राम नायक को कांच का गिलास, श्री कौशल कुमार ओहदार को ट्रक, श्री फिलिप्स टोप्पो को पानी का जहाज का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

विधान सभा क्रमांक -14 पत्थलगांव से कुल 08 प्रत्याशियों को चुवान चिन्ह आबंटित किया गया है। इनमें बहुजन समाज पार्टी के श्री इनोसेंट कुमार बिड़ना उरांव को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती गोमती साय को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के श्री नेहरू लकड़ा को हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी के श्री राजा राम लकड़ा को झाडू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री रामपुकार सिंह ठाकुर को हाथ, हमर राज पार्टी के श्री अनिल कुमार परहा को आरी, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री सुनील कुमार खलखो को चारपाई एवं निर्दलीय  श्री रत्थू राम पैंकरा को बैटरी टार्च का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।