सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दो प्रकरणों मे कुल चार आरोपी किये गए गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत की गयी सख्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से एक प्रकरण मे 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 45000/- रुपये एवं दूसरे प्रकरण मे 19 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 285000/- रुपये, 03 नग मोबाइल, नगद रकम 48000/-किया गया बरामद

 अलग अलग घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एवं पीकप वाहन किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे जिले मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने हेतु अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्तियों पर लगातार नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा ऐसे संदेहियो पर लगातार नजर रखी जा रही हैं।

इसी तारतम्य मे थाना सीतापुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली की एक संदिग्ध युवक जो पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले मे जेल जा चुका हैं, उक्त युवक स्कूटी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु मंगरैलगढ़ पुलिया के पास ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं, सुचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक कुशवाहा आत्मज अनिरुद्ध कुशवाहा उम्र 30 वर्ष साकिन रायकेरा केनापारा थाना सीतापुर का होना बताया गया आरोपी के कब्जे मे रखे स्कूटी वाहन की तलाशी लेने पर कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 45000/- रुपये बरामद किया गया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 292/23 धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त स्कूटी वाहन जप्त किया गया हैं।

अन्य प्रकरण मे थाना सीतापुर पुलिस टीम को कल दिनांक को सुचना मिली की पत्थलगांव क्षेत्र के कुछ व्यक्ति पीकप वाहन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर महेशपुर होते हुए अम्बिकापुर की तरफ जाने वाले हैं,पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए उक्त संदिग्ध पीकप वाहन की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)रामसुन्दर चौहान आत्मज लोहरा राम चौहान उम्र 46 वर्ष साकिन सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (02) निरंजन चौहान आत्मज किरतु राम उम्र 46 वर्ष साकिन भैसामुड़ा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (03) रामकरण चौहान आत्मज रंगलाल चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताये, पीकप वाहन की तलाशी लेने पर कुल 19 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 285000/- रुपये, 03 नग मोबाइल एवं 48000/- रुपये नगद मौक़े से बरामद किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 293/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सीतापुर से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामबचन सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, रामकुमार सिंह, अर्जुन पैकरा, दिनेश भगत, धनकेश्वर यादव, आलोक गुप्ता, सैनिक विनायक लकड़ा, रमेश शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!