अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी : गश्त के दौरान रामपुर शराब भट्टी के सामने जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, फड़ से जुआ की रकम 7,000/-रूपये जप्त !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़.

रायगढ़ : दीपावली के नजदीक आते ही 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने वालों की सक्रियता को देखते हुए एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीरों से सूचनाएं लेकर जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 03-04 नवंबर 2023 की रात्रि गश्त दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा रामपुर शराब भट्टी के सामने सड़क पर ताश पत्ती जुआ की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर कोतवाली पुलिस टीम ने 9 जुआडियान – (1) अवधेश वैष्णव पिता उत्तम वैष्णव 25 साल छूहीपाली थाना सारंगढ़ हाल मुकाम दर्रीडीपा रायगढ़, (2) शिवकुमार बरेठ पिता रामेश्वर बरेठ 34 साल सुलोनी थाना सारंगढ़ हाल मुकाम दर्रीडीपा रायगढ़, (3) जय किशन सिदार पिता अजीत सिदार 21 साल ग्राम सिंहा उमरिया थाना पुसौर रायगढ़, (4) आदिल मिर्जा पिता अहमद मिर्जा 22 साल निवासी चांदमारी रायगढ़, (5) जिशान अली पिता असमल अली 23 साल गोवर्धनपुर रायगढ़, (6) त्रिदेव चौहान पिता सुरेश चौहान 28 साल बड़े रामपुर रायगढ़, (7) अशोक चौहान पिता खुशीराम चौहान 26 साल इंदिरा नगर थाना कोतवाली रायगढ़, (8) ओमप्रकाश पर पिता कृष्ण नाथ 35 साल तुरीपारा थाना कोतवाली रायगढ़, (9) सद्दाम हुसैन पिता हसन खान 35 साल चांदमारी रायगढ़ को पकड़ा गया है। जुआरियों से 52 पत्ती ताश तथा 7000/-रूपये नगद जप्ती की गई है।

थाना कोतवाली में आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, भगवती प्रसाद रत्नाकर और हेमसागर पटेल सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!