लंबे समय से फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा था विशेष अभियान : 61 फरार वारंट तामिली करने में पुलिस को मिली सफलता !

Advertisements
Advertisements

नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट.

वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान दिनाक 26 अक्टूबर 23 से दिनांक 03 नवंबर 23 तक चलाया गया, जिसमें थाना चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह,  बिर्रा हेतु एक टीम एवं थाना जांजगीर चौकी नैला, अकलतरा, पामगढ़ हेतु एक टीम का गठन किया गया है। गठित टीमों के द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 23 से 03 नवंबर 23 तक लंबे समय से फरार 27 स्थायी वारंट एवं 34 गिरफ्तारी वारंट कुल 61 फरार वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

गठित टीमों के द्वारा वारंटी मकरानंद पटवर्धन निवासी सिवनी थाना चाम्पा, मनोज शर्मा निवासी जांजगीर, आशिष कुमार खाण्डेकर निवासी कुरदा थाना चाम्पा, शांती बाई साण्डेय निवासी कुरदा थाना चाम्पा, अनुज राम साण्डेय निवासी कुरदा थाना चाम्पा, बलदेव निवासी हथेवरा थाना चाम्पा, राजकुमार पटेल निवासी बिर्रा, भोला राम बंजारे निवासी बिर्रा, मीणा बघेल निवासी बाना अकलतरा, अमित प्रसाद बघेल निवासी बाना अकलतरा, संजय सूर्यवंशी निवासी खोखरा जांजगीर, शिवेन्द्र सिंह बहोरे निवासी कापन चौकी नैला, वारंटी किशन दास महंत निवासी बम्हनीडीह, उतरा कुमार निवासी गुचकुलिया थाना जैजैपुर, प्रकाश तिवारी निवासी सरहर थाना बाराद्वार, प्रमोद कुमार साव निवासी सरखों चौकी नैला, गोवर्धन पटेल निवासी देवरानी थाना बिर्रा, राम रतन खाण्डे निवासी जयतारा चौक पामगढ़, उर्मिला बंजारे निवासी कुटराबोड पामगढ़ गनपत ओगे निवासी अर्जुनी थाना अकलतरा, रमेश धीवर निवासी पोड़ीदलहा थाना अकलतरा, रामअवतार सूर्यवंशी निवासी टांड थाना अकलतरा, इतवारी सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर, पनाराम निवासी सहसा थाना पामगढ़, श्याम लाल पटेल निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़, विजय बघेल निवासी मिलौनी थाना पामगढ़, पवन कुमार टण्डन निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़, गंगाराम बंजारे निवासी धनगांव थाना पामगढ़,  छोटेलाल मरकाम निवासी किरारी थाना अकलतरा, ललित कुमार निवासी सोनादुला थाना अकलतरा, नाथूराम कर्ष निवासी भड़ेसर थाना पामगढ़, छोटू उर्फ रंजित निवासी शांति नगर जांजगीर, रमेश सूर्यवंशी निवासी पाली चौकी नैला, राजू सूर्यवंशी निवासी दर्रीपारा नैला, विजय कुमार कश्यप निवासी भवंतरा थाना पामगढ़, बसंत कुमार साहू निवासी सेमरिया थाना पामगढ़, अशोक कुमार यादव निवासी बेल्हा थाना बिलाईगढ़, परदेशी साहू निवासी रोहदा थाना बम्हनीडीह, किशन सिंह ठाकुर निवासी तिलक नगर चाम्पा, गिरधर गोस्वामी निवासी पोता थाना मालखरौदा, अनिल चन्द्रा निवासी नक्टीडीह थाना बिर्रा, राजेन्द्र यादव निवासी नक्टीडीह थाना बिर्रा, नवागौटिया चन्द्रा निवासी नक्टीडीह थाना बिर्रा का वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है एवं कुछ वारंटियों के फौत होने से मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर वारंट निराकरण कर माननीय न्यायालय में मूलतः जमा किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में टीम के सदस्य उपनिरीक्षक  के.पी.सिंह, हायक उपनिरीक्षक रामखिलावन साहू, जर राजु लाठेवाल, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कमलेश, पदुम लाल, सचेन्द्र साहू, वैभव केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!