निजात अभियान : 118 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ विक्रेताओं के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी दौरान दिनांक 03.11.2023 को थाना तखतपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान  पर रेड करवाई की गई, तखतपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 1. ग्राम समडील खेत में गोपीकिशन वर्मा, 2. ग्राम बीजा में रामचरण कोल, 3. ग्राम शांतिपुर में रमेश मिरी के संयुक्त कब्जे से कुल 118 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगण को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्यवाही में – एएसआई सालिकराम राजपूत, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, आरक्षक ओंकार सिंह, प्रीतम ध्रुव, नागेंद्र कश्यप, मायाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना तखतपुर में

1. अपराध क्रमांक 561/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम, जप्त शराब   – 78 लीटर महुआ शराब

2. अपराध क्रमांक 562/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम, जप्त शराब – 25 लीटर महुआ शराब।

3. अपराध क्रमांक 564/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम, जप्त शराब – 15 लीटर महुआ शराब।

नाम आरोपी –

1. गोपी किशन वर्मा पिता दिलावर वर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिरकोना थाना कोनी।

2. रामचरण कोल पिता देसीराम कोल उम्र 37 साल निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर

3. रमेश मिरी पिता अमृतप्रसाद मिरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम शांतिपुर थाना तखतपुर

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!