कुनकुरी पुलिस ने बाईक चोर को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचान

कुनकुरी पुलिस ने बाईक चोर को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचान

July 22, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कुनकुरी पुलिस को सफलता मिली है। मोटरसाईकिल चोरी की रिपोर्ट के उपरांत आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने से एक युवक द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करते हुए दिखाई दिया। जिसकी पहचान कराने वीडियो को स्थानीय लोगो को दिखाया गया। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान नगर के ही शंकरनगर निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ देव के रूप में की गई। जिसके बाद कुनकुरी पुलिस ने आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद कर जप्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

क्या था मामला ?

दिनांक 21 जुलाई 2023 को प्रार्थी अयूब मोहम्मद पिता शब्बीर अहमद 30 वर्ष निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी जिला जशपुर ने थाना कुनकुरी आकर एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18 जुलाई 2023 की रात्री लगभग 11 बजे घर के सामने उसकी मोटरसाईकिल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 15 सीएच 8987 को रखकर घर के अंदर सोने चला गया था। दिनांक 19 जुलाई की प्रातः लगभग 6 बजे उठकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी। दो दिन तक अपने स्तर पर पतासाजी किया किन्तु मोटरसाईकिल नही मिली। किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर कुनकुरी थाना में भादवि की धारा 379 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान मुखबीर लगाकर आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ देव को हिरासत में लेकर गवाहो के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया। उसने अपने कथन में घटना दिनांक की रात्री में करीब साढ़े तीन बजे प्रार्थी अयूब मोहम्मद की मोटरसाईकिल होण्डा साईन को चोरी करना स्वीकार करने पर कथन के अनुसार संबंधित मोटरसाईकिल को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ देव पिता स्व. जिर जोधन राम बसोड़ उम्र 23 वर्ष साकिन शंकरनगर कुनकुरी जिला जशपुर के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचित किया गया। आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण सीएससी कुनकुरी में कराकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

Advertisements