आबकारी विभाग रायपुर द्वारा 103.260 लीटर अवैध मदिरा जप्त कर 13 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देशानुसार, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के दिशा-निर्देश में एवं उपायुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में जिला रायपुर के आबकारी टीम के द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 में अवैध मदिरा के धारण / विक्रय / परिवहन की सूचना पर त्वरित् विधिवत् प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03/11/2023 एवं 04/11/2023 को रायपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर 16 छापामार कार्यवाही कर 13 आरोपियों से 62487 /- मूल्य की मदिरा बरामद की गई। आरोपी एवं जप्त मदिरा का उल्लेख इस प्रकार है :-

(1) उरला निवासी मुकेश पारधी से 53 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (2) उरला निवासी सोनू पारधी से 51 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (3) रामकुंडपारा निवासी कालिया तांडी से 32 नग पाव गोवा व्हिस्की एवं 13 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (4) खमतराई क्षेत्र में एक पल्सर मोटर सायकिल में 130 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (5) क्रेसर चौक धनसुली निवासी मनोज वर्मा से 54 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (6) चहटापारा घिवरा निवासी योगेश सूर्यवंशी से 49 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (7) सांकरा निवासी कामख्या नारायण सिंह से 23 नग पाव बेस्टोरेयर व्हिस्की बरामद किया गया। ( 8 ) नकटी मार्ग क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में गुलाब जांगडे से 58 नग पाव देशी मसाला एक टी. व्ही. एस. जूपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एन. क्यू. 8382 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा। (9) वार्ड 17 तिल्दा निवासी सुनील यदु से 42 नग पाव देशी मसाला बरामद किया गया। (10) तामासिवनी निवासी मालती तारक से 12 नग पाव देशी मसाला बरामद कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड की लगातार जांच की जा रही है। आर.पी.एफ. के साथ आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान (11) रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 2 तिल्दा में एक प्लास्टिक बोरी में लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ 50 नग पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया। उक्त छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्रनाथ तिवारी, श्री वैभव मित्तल, श्री रविशंकर पैकरा, सुश्री जेबा खान एवं आबकारी उप निरीक्षकगण श्री दिलीप प्रजापति, सुश्री प्रीति कुशवाहा, सुश्री नीलम स्वर्णकार एवं आर.पी.एफ. रेल्वे टीम तिल्दा से उप निरीक्षक श्री डी. के शास्त्री, श्री बंशीलाल बरेठा एवं आबकारी स्टाफ व रेल्वे स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!