नैला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 46,250/- रुपये के अवैध फटाखा जप्त, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा जुमला कीमती 46,250/- रूपये जप्त,

आरोपियो के विरूद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत नैला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी – दीपक अग्रवाल उर्फ डब्बू उम्र 49 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 04 नैला चौकी नैला, नंदकिशोर अग्रवाल उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 03 नैला चौकी नैला, इंदर लाल संतवानी उम्र 55 साल निवासी वार्ड न. 04 नैला चौकी नैला.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : मिली जानकारी के अनुसार चौकी नैला पुलिस को दिनांक 05 नवंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चौकी नैला क्षेत्र में अवैध रूप से फटाखे भंडारण कर बिक्री की जा रही है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी दीपक अग्रवाल उर्फ डब्बू के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती 12,200/- रूपये  का, आरोपी नंदकिशोर अग्रवाल के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती 17,400/- रूपये  का आरोपी इंदर लाल संतवानी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती 16,650/- रूपये का बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला में अलग – अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

इन प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, आरक्षक राजेश कश्यप, आरक्षक शैलेंद्र राठौर, आरक्षक संतोष प्रधान, आरक्षक जितेश राजपूत एवं चौकी नैला स्टॉका सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!