शादी के बाद कार की मांग को लेकर ससुराल पक्ष बहु को कर रहा था प्रताड़ित, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

निधि पात्रे पति ओम कुमार पात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी बिनोरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर की शादी 6 माह पूर्व ओम कुमार पात्रे पिता हीरालाल पात्रे निवासी सोनपुरी मुंगेली निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद पीड़िता 15 दिन ससुराल में ठीक से रही उसके बाद कार की मांग को लेकर एवं घरेलू छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा लड़ाई मारपीट कर मानसिक आर्थिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने लगे पीड़िता पांच माह से गर्भवती है यह जानते हुए भी घरेलू बात को लेकर उसके ससुराल पक्ष वाले लगातार प्रताड़ित करते थे एवं चरित्र शंका को लेकर उसके पति एवं उसके ससुराल पक्ष की अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट किए थे जिससे परेशान होकर थाना मुंगेली में ससुराल वालों के खिलाफ अपराध 412/ धारा 294 323 506 34 भा.द.वी दर्ज कराई थी  एक माह बाद पीड़िता द्वारा महिला थाना परामर्श केंद्र जिला बिलासपुर अपने ससुराल वालों से समझौता के लिए आवेदन प्रस्तुत की थी जहां समझौता नहीं होने से और अपने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती थी  और अनवेदको द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर अपराध पंजीबद्ध  किया गया।

नाम पीडिता का – निधी पात्रे पिता दिलीप कुमार कोशले उम्र 20 साल पता ग्राम बिनोरी पोस्ट पचपेड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर

नाम आरोपीगण – 01. ओम कुमार पात्रे पिता हीरालाल पात्रे  उम्र 37 वर्ष 02. देवर जयकुमार पात्रे पिता हीरालाल पात्रे उम्र 27वर्ष 03. ननद ओम कुमारी पात्रे पिता हीरालाल पात्रे उम्र 37वर्ष 04. ससुर हीरालाल पात्रे पिता झुरु लाल उम्र 50वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी अमर टापू के पास थाना मुंगेली जिला मुंगेली के विरुद्ध अपराध कमांक 77/23 धारा 498ए , 34भा.द.वि. दर्ज

आरोपी का पेशा  01. ओम कुमार पात्रे –कृषि, 02. देवरा जयकुमार पात्रे- शिक्षक बेमेतरा आत्मानंद स्कूल 03. ननद ओम कुमारी पात्रे –गृहणी 04. ससुर हीरालाल पात्रे -किसान 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!