सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
November 7, 2023आरोपी – विजय पटेल उम्र 40 वर्ष ग्राम नरियरा थाना मूलमुला, संदीप निर्मलकर उम्र 25 ग्राम नरियरा थाना मुलमुला, दीपक केवट उम्र 22 वर्ष ग्राम सोनसरी थाना मुलमुला.
आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुलमुला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : अवैध शराब पीने व पिलाने वाले के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06 नवंबर 23 को थाना मुलमुला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ग्राम सोनसरी के एयरपोर्ट मैदान में सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन कर रहे हैं।
जिसकी सूचना पर तत्काल मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर पाया कि आरोपी विजय पटेल निवासी नरियरा, संदीप निर्मलकर निवासी नरियरा, दीपक केवट निवासी सोनसरी द्वारा सार्वजनिक जगह पर शराब पी जा रही थी तथा आरोपियों के कब्जे से एक 180 एमएल वाली देसी मदिरा शराब जिसमें एमएल शराब भरी हुई व दो खाली शीशी, एवं डिस्पोजल गिलास बरामद किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध थाना मुलमुला में अलग-अलग अपराध धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी मूलमुला, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।