थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी : दो आरोपियों से अवैध कच्ची महुआ शराब 10 लीटर की गई जप्त, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 06 नवंबर 2023 को अभियान निजात चलाकर अवैध शराब पर की गई कार्यवाही

दो आरोपियों के विरूद्ध थाना पचपेड़ी में अपराध क्रमांक – 372/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत किया गया पंजीबद्ध.

नाम आरोपी – अमित खुटे पिता रामायण खुटे उम्र 33 साल साकिन सरगवा थाना मस्तूरी, धनंजय खुटे पिता सोनसाय उम्र 23 साल साकिन चौहा चौकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर.

जप्ती – कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 10 लीटर कीमत 2000/- रुपए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में दिनाक 06 नवंबर 23 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना  पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाही करने पर ग्राम सोन सबरिया डेरा के पास अमित खुटे एव धनंजय खुटे के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 10 लीटर कीमत 2000/- रुपए को अपने मोटर साइकिल में परिवहन करते मिले। उक्त शराब एवं मोटर साइकिल को जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को दिनांक 06 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को न्यायिक रिमांड केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, निरीक्षक पिल्लु राम मण्डावी, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक सागर खटकर विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!