विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर विधानसभा की ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कमिशनिंग कार्य शुरू, कुनकुरी विधानसभा के ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कमिशनिंग कार्य पूर्ण

Advertisements
Advertisements

सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान सामग्रियों को कुनकुरी के लिए रवाना किया गया, रखा जाएगा स्ट्रांग रूम में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग आज स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर के सभाकक्ष में किया गया। आज विधानसभा क्षेत्र जशपुर का ईवीएम मशीनों का कमिश्निंग किया किया जा रहा है। विधानसभा कुनकुरी क्षेत्र का ईव्हीएम एवं वीवीपेट की कमिश्निंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसे आज सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ रवाना किया गया जिसे स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसे 16 नवंबर को मतदान दलों को वितरण किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का तीनों विधानसभा जशपुर कुनकुरी पत्थलगांव की कमिशनिंग कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार सीलिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान, जशपुर रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रशांत कुशवाहा सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीगण, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!