कोटा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे 200 नग साड़ी कीमत करीबन 2,40,000 रुपए लावारिस हालत में मिलने पर किया गया जप्त

कोटा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे 200 नग साड़ी कीमत करीबन 2,40,000 रुपए लावारिस हालत में मिलने पर किया गया जप्त

November 8, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 में इस्तगासा क्रमांक 06/2023 धारा 102 जाफौ दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा विधान सभा चुनाव 2023-2024 के मददेनजर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग करने निर्देशित किया गया है, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एंव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के द्वारा कोटा टीम के साथ कोटा बिलासपुर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग भी की जा रही है। दिनांक 08.11.2023 को पेट्रोलिग दौरान थाना प्रभारी कोटा टी.एस. नवरंग को सूचना मिला की एक सफेद रंग के सोल्ड पिकअप का चालक जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे छोटे-छोटे 15-20 गठ्ठे को पिकअप में लोड रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने दौरान पिकअप चालक पुलिस को देखकर पिकअप को लेकर भाग गया, मौके पर 17 नग गठ्ठे मिला। जिसे समक्ष गवाहन गठ्ठे को खोलकर चेक करने पर उक्त गठ्ठे के अंदर लाल, नीले, पीले, भूरे रंग के कुल 200 नग साड़ी मिले। मौके पर विधिवत्क गवाहों के समक्ष 200 नग साड़ी कीमती करीबन 2,40,000 रुपए (दो लाख चालीस हजार रुपए) को लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया हैं।