मोटर सायकल चोरी करने के मामले में फरसाबहार थाना ने 2 आरोपियों को चंद घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, मोटर सायकल की चोरी कर बेचने का कर रहे थे प्रयास

Advertisements
Advertisements

चोरी में संलिप्त आरोपी रामवृक्ष पात्रे उर्फ चिडरू थाना फरसाबहार का निगरानी बदमाश

थाना फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 52/23 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र यादव उम्र 32 साल निवासी फरसाबहार ने दिनांक 08.11.2023 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के शाम लगभग 07 बजे अपने मामा अर्जून यादव के घर सब्जी पहुचाने अपनी हीरो होंडा मोटर सायकल (कीमती लगभग 20 हजार) से गया था। मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ी कर अपने मामा के पास जाकर उनसे बातचीत करने लगा, कुछ देर बाद वापस अपने मोटर सायकल के पास आया तो देखा कि उसका मोटर सायकल वहां पर मौजूद नहीं था, कोई अज्ञात चोर उसके हीरो होंडा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना फरसाबहार को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति सेकेंड हैंड मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर प्रकरण के संदेही आरोपी रामवृक्ष पात्रे उर्फ चिडरू एवं उमाशंकर यादव को मोटर सायकल सहित अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी उमाशंकर यादव ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र यादव उसका भाई है, वह उक्त दिनांक को सब्जी पहुंचाने उसके घर आया था, उसी दौरान मौका देखकर वह अपने साथी रामवृक्ष पात्रे उर्फ चिडरू के साथ मिलकर उसके मोटर सायकल को चोरी कर लिया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी 1 – रामवृक्ष पात्रे उर्फ चिडरू उम्र 35 साल निवासी तुबा एवं 2-उमाशंकर यादव उम्र 30 साल निवासी फरसाबहार को आज दिनांक 09.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. शांतिप्रमोद टोप्पो, प्र.आर. सुमन टोप्पो, आर. 581 रामसागर नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!