आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की ली गई समीक्षा बैठक.
November 9, 2023केंद्रीय बलों के ठहरने की अद्यतन व्यवस्था सहित, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय बलों को तैनाती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करने दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश.
थाना प्रभारियों को आबकारी एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, समन वारंट की तमिली पर जोर देकर कड़ी क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के दिए गए दिशा निर्देश.
आदतन अपराधियों एवं गुंडा बदमाशों की संदिग्ध गतिविधियों में तत्काल सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु किया निर्देशित.
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को धनतेरस/दीपावली पर्व से पूर्व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने दिए गए दिशा निर्देश.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा के पश्चात अभी तक की स्थिति में थानावार की गई कार्यवाही के बारे में अधतन जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में आबकारी एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वारंट तमिली पर जोर देते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विधानसभा चुनावों हेतु प्राप्त केंद्रीय बलों के ठहरने की उचित व्यवस्था सहित संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात निगरानी दल को अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की समझाईश दी गई एवं कर्तव्यों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधि वाले आसामजिक तत्व, गुंडा बदमाशों एवं आदतन अपराधियों पर नजर रखकर किसी भी अनैतिक कार्यों में शामिल होना पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं शहर के प्रत्येक चौक चौराहों में स्थाई पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में नाकाबन्दी कर वाहनों की सतत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।