वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान : आजाद हिन्द एक्सप्रेस में बरामद की गई 24 पैकेट बिना बुक किए लगेज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में बिना बुक के पार्सल सामानों की परिवहन की रोकथाम हेतु वाणिज्य विभाग द्वारा गाड़ियों, रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्म तथा पार्सल कार्यालयों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है |

इसी कड़ी में विगत दो दिनों से सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री ए के सिंग, श्री भोला नाथ डे, श्री संतोष मिश्रा, श्री पी पी पाठक, सीटीआई श्री सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी सीटीआई श्री राजुदास मानिकपुरी, सिनीयर टीटीई श्री जी सी साई किरण व टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों में संयुक्त जांच अभियान चलाई गई | इस अभियान के दौरान 07 नवम्बर को हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच के नीचे 60 पैकेट वजन 1512 किलो तथा कल दिनांक 08 नवंबर को पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच के शौचालय से कुल 24 पैकेट वजन 544 किलो बिना बुक किए लगेज बरामद की गई | इस कोच के यात्रियों से उपरोक्त लगेज के संबंध में पूछताछ की गई, किसी ने इसे अपना होना नहीं बताया | इसके पश्चात उक्त सामानों को गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के समक्ष वजन करने के पश्चात पार्सल कार्यालय बिलासपुर में सुरक्षित रखा गया है | इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही जारी है |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!