आगामी त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात निर्देशिका जारी : शहर के भीतरी व्यस्ततम मार्गो में चारपाहिया एवं तीनपहिया वाहनों हेतु प्रतिबंधित मार्ग एवं पार्किंग स्थल का किया गया निर्धारण

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे धनतेरस एवं दीपावली के दौरान यातायात के सुचारु संचालन हेतु की गई व्यवस्था

आमनागरिक निर्धारित पार्किंग स्थल मे अपने चारपाहिया/तीनपहिया वाहनो को खड़ी कर शहर के भीतरी मार्गो मे कर सकेंगे प्रवेश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10/11/23 को धनतेरस त्यौहार के अवसर पर आमनागरिक भारी संख्या मे खरीदारी हेतु शहर में प्रवेश करेंगे, इस दौरान शहर के भीतरी एवं व्यस्ततम मार्गो मे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए यातायात निर्देशिका जारी कर आमनागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक श्री जयराम चेरमाको के नेतृत्व मे निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित किया गया हैं।

चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन हेतु प्रतिबंधित मार्ग:-

(01) देव होटल से महामाया चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

(02) अग्रसेन चौक से थाना चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

(03) ब्रम्ह मंदिर मोड़ से संगम चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

(04) थाना चौक से महामाया चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

(05) गुदरी चौक से संगम चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल:-

(01) गांधी चौक से घड़ी चौक की ओर आने वाली वाहनों का पार्किंग कलाकेन्द्र मैदान व सरस्वती शीशु मंदिर के बगल में रोड़ के दोनों तरफ पार्किंग रहेगी।

(02) अग्रसेन चौक व नया बस स्टैण्ड से पूनम लॉज चौक की ओर आने वाली गाड़ी पुराना बस स्टैण्ड व अलखनन्दा टाकिज ग्राउण्ड में पार्किंग रहेगी।

(03) गुदरी चौंक से गुरूनानक चौक की ओर आने वाली गाड़ी कोतवाली थाना के सामने रोड़ में दोनों तरफ पार्किंग रहेगी।

(04) रामानुजगंज चौक से आने वाली गाड़ी पुलिस लाईन ग्राउण्ड (पेट्रोल पम्प के बगल में) व मल्टीपरपज स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग रहेगी।

(05) अग्रसेन चौक से सदर रोड में आने वाली वाहन बरेज तलाब के बगल में पार्किंग रहेगी।

(06) चिलम चौक से आने वाली गाड़ी सुदामा होटल के बगल रोड़ पर दोनों साइड पार्किंग रहेगी।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें एवं धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार हेतु जारी यातायात निर्देशिका का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!