आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहार के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा सेंट्रल फोर्स के साथ शहर में किया गया फ्लैग मार्च : फ्लैग मार्च कर पुलिस ने दिया भयमुक्त मतदान का संदेश !

Advertisements
Advertisements

500 से अधिक केन्द्रीय बलों के जवानों ने शहर के मुख्य क्षेत्रों गोल बाजार, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, मध्य नगरी चौक, अग्रसेन चौक एवं सीएमडी चौक से पैदल निकलते हुए फ्लैग मार्च किया

पैदल मार्च करने का उद्देश्य निष्पक्ष चुनाव तथा अपराधिक तत्वों को हतोत्साहित करना है.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तथा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आपराधिक घटनाओं को रोकने तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने तथा अपराधिक तत्वों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लोकल पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च करने निर्देशित किया गया है।

फ्लैग मार्च बिलासपुर

इसी तारतम्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री संदीप पटेल के नेतृत्व में शहर के मुख्य क्षेत्रों गोल बाजार, सदर बाजार, मध्य नगरी चौक, पुराना बस स्टैंड, सीएमडी चौक से 500 से अधिक पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ जिला पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।

टीम के द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान तथा क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ के आसपास वाले एरिया में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च करने से आम जनों में शांति का माहौल व्याप्त हुआ तथा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के संबंध में मैसेज दिया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!