मतदाता जागरूकता के लिए बाइक रैली का आयोजन : हैप्पी वोटिंग लिखें हुए गुब्बारों को हवा में उड़कर मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने किया शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के नेतृत्व में संचालित हैप्पी वोटिंग कैंपेन की कड़ी में धर्मपुरा से जोरा तक बाईक रैली का प्रेरक आयोजन किया गया।

बाईक रैली का शुभारंभ मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने हैप्पी वोटिंग लिखें हुए गुब्बारों को हवा में उड़कर किया। इसके उपरांत उनके हाथों में चुनई चिरई मतदान बंधन बांधा गया।

मतदाताओं को वोट देने हेतु  प्रेरित करने के उद्देश से अयोजित बाईक रैली मैं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। बेहद उल्लास भरे वातावरण में इस रैली के अगुवाई स्वयं मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी ने करते हुए स्वयं बाईक चला कर मतदाताओं को प्रेरित करने के  प्रयास में सार्थक एवं गरीमामय सहभागिता दी।

बाईक रैली के दौरान लगातार मतदाता जागरुकता संबंधी नारे लगते रहे। त्योहार के अवसर पर भी बड़ी संख्या में बाइक रैली में शामिल होने वाली प्रतिभागियों के उमंग और जोश को देखकर मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी महोदया ने सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नोडल अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि  ” 17 नवंबर को मैं अपनी माता जी के साथ सुबह 9:00 बजे धर्मपुर के स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डालने आऊंगी “। इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर बाइकर्स के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरि किशन जोशी मुख्तार पदाधिकारी जनपद पंचायत धरसिंवा श्रीमती अनीता जैन, साथ नोडल अधिकारी स्वीप डॉ चुन्नीलाल शर्मा तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!