सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत लगातार कार्यवाही जारी, अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर की गई सख्त कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में नशीले पदार्थो के अवैध खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल किमती लगभग 12000/- रुपये किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जिले मे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशे के अवैध खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा लगतार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी क्रम मे थाना दरिमा पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पुरषोत्तम चौहान आत्मज तेजराम चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन जमगवा दरिमा के द्वारा अपने घर के बाहर धान खेत मे अंग्रेजी शराब छुपाकर बिक्री करने का कार्य करता है,जो पुरषोत्तम चौहान के घर के बाहर धान खेत मे दबिश देकर आरोपी के कब्जे से कुल 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती करीब 12000/- रूपये का जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 192/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा उप निरीक्षक रुपेश नारंग,प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय एवं थाना दरिमा के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!