निजात अभियान : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री करने/रखने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही, तीन आरोपियों को अलग-अलग प्रकरण में किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

निजात अभियान के अंतर्गत सकरी पुलिस ने किया तीन आरोपियों को अलग-अलग प्रकरण में किया गिरफ्तार

थाना सकरी, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक-768/23, 771/23, 772/23 धारा- 34-2, 59-क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध.

तीनों आरोपियों से कुल 260.6 लीटर शराब की गई जप्त, आरोपियोको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

आरोपी – राकेश राजपूत ऊर्फ टिब्बल पिता राजू राजपूत उम्र 19 साल साकिन ग्राम लाखासार थाना सकरी जिला बिलासपुर छग, अवधेश वर्मा ऊर्फ दउवा पिता रामनारायण उम्र् 28 साल साकिन बस स्टेण्ड के पास सकरी, थाना सकरी जिला बिलासपुर छग, टील्ली उर्फ राजेश यादव पिता हरप्रसाद यादव उम्र 24 साल निवासी काठाकोनी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़.

जप्त मशरूका – 01- राकेश राजपूत ऊर्फ टिब्बल के कब्जे से– 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 8000/- रूपये, 02- अवधेश वर्मा ऊर्फ दउवा के कब्जे से – 48 पाव देशी प्लेन मदिरा मात्रा 8.640 लीटर, कच्ची महुआ शराब 92 लीटर कीमती करीबन 22,240/- रूपये एवं एक सफेद रंग की टाटा इंडिका कार क्रमांक CG 04 4059 कीमती 03 लाख रूपये, 03. टील्ली उर्फ राजेश यादव के कब्जे से – 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के डिब्बा 08 नग प्रत्येक में 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 120 लीटर कीमत 24,000/- रुपये.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘‘निजात अभियान”  चलाया जा रहा है एवं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर सकरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम लाखासार, बस स्टेण्ड पुराना बाजार के पास मेन रोड सकरी एवं ग्राम काठाकोनी से आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, हायक निरीक्षक उदयभान सिंह, हायक निरीक्षक उमेश उपाध्याय, हायक निरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक कलेश्वर यादव, आरक्षक संजय बंजारे, आरक्षक रूपेश कौशिक, आरक्षक पवन सिंह ठाकुर, आरक्षक इंद्रावन मरकाम, आरक्षक मालिक राम साहू एवं समस्त थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!