केंद्रीय सुरक्षा बलों और ज़िला पुलिस की आयोजित की गई कोआर्डिनेशन मीटिंग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर जिले को चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न केंद्रीय तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। उक्त सुरक्षा वालों की कंपनियां बिलासपुर पहुंच चुकी है। दिनांक 11/11/2023 को पुलिस लाइन में इन सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिये तथा सामान्य प्रेक्षक उदयन मिश्रा के नेतृत्व में तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह सर द्वारा ज़िले की मूलभूत जानकारी के साथ , विभिन्न स्थानों जैसे पोलिंग बूथ, FST, SST,  पेट्रोलिंग पार्टी आदि पर बल की तैनाती के संबंध में सामान्य जानकारी दी गई, साथ ही निर्वाचन के संचालन के संबंध में सामान्य दिशा निर्देश दिए गए। प्रेक्षक महोदयों द्वारा भी बैठक को संबोधित करते हुए सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल सहित जिला पुलिस के अन्य अधिकारी तथा विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!