विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले के तीनों विधासभा के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापिस लेने दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के चुनाव सामग्री वितरण के संबंध में बैठक सह मॉक ड्रिल भी किया गया आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव क्षेत्र के मतदान दलों को अपने-अपने विधानसभा में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में प्रशिक्षण जिले के मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। इनमें जशपुर विधान सभा के मतदान दलों को स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल जशपुर, कुनकुरी के दलों को  स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी एवं पत्थलगांव के मतदान दलों को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान दल के सदस्यों का ड्यूटी आदेश देखकर, सत्यापन करके ही उन्हें मतदान सामग्री दी जाये। मतदान सामग्री में व्हीव्हीपेट, ईवीएम, रिजर्व ईवीएम, व्हीव्हीपेट बैटरी, बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाएगी तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये। मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए।

प्रशिक्षण में मतदान दलों को टीम भावना से निर्वाचन के कार्य का संपादन करने प्रोत्साहित किया गया साथ ही मतदान सामग्री वितरण दल में सभी सदस्यों को साथ में रहने के लिए कहा गया। सभी सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन धैर्य पूर्वक करने निर्देशित किया गया है।

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को उनके दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया एवं प्रत्येक को उनके कर्तव्यों से संबंधित प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। सभी को सामग्री वितरण वापसी की गंभीरता को समझाते हुए पूरी सजग्रता से कार्य करने निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात् पत्थलगांव रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव सामग्री वितरण में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक सह मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!