छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय आवासीय परिसर में फहराया ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’
November 14, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के द्वारा आज उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’ फहराया गया। झंडे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। भारतीय तिरंगे पोल की ऊंचाई 100 फीट तथा ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई 30 X 20 फीट है। इस अवसर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश श्री राधाकिशन अग्रवाल, न्यायाधीश श्री रवीन्द्र कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
आज 14 नवम्बर ‘बाल दिवस’ के दिन मुख्य न्यायाधिपति द्वारा इस अवसर पर उपस्थित छोटे बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस गरिमामय पल में रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद कुमार वर्मा, रजिस्ट्री व सीएसजेए के अधिकारीगण श्री सुधीर कुमार, श्री विनोद कुजूर, श्री शक्ति सिंह राजपूत, श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री अवध किशोर, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्री हरीश कुमार अवस्थी, श्री हरीश चंद्र मिश्रा, श्री लोकेश पाटले, पी.पी.एस. श्री एम.व्ही.एल.एल. सुब्रहमन्यम, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पाठक, उच्च न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी गण अपने परिवार के साथ एवं पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।