लापरवाह रोजगार सहायकों के स्थान पर नियुक्त करें नए रोजगार सहायक
November 14, 2022जिला पंचायत सीईओ ने तोकापाल में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे ने मनरेगा के कार्यों में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सोमवार 14 नवंबर को तोकापाल में सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों की उपस्थिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री सर्वे ने कहा कि ग्रामीण विकास और रोजगार निर्माण में मनरेगा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी रोजगार सहायकों को अधिक से अधिक कार्यों के प्रस्ताव रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाह रोजगार सहायकों के स्थान पर नए रोजगार सहायक नियुक्त किए जाएं। उन्होंने नए रोजगार सहायकों की नियुक्ति के लिए पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सर्वे ने बैठक में निर्माण कार्यों की योजनावार समीक्षा करते हुए वर्ष 2019.20 तक स्वीकृत सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोठानों में सभी अधोसंरचना का निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट बिक्री हेतु निर्देशित किया गया। देवगुड़ी निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहा। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र बहादुर रंगारी भी उपस्थित थे।