जशपुर जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई निडर होकर मतदान करने की अपील.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिले में प्रशासन व पुलिस के उपर विधानसभा चुनाव दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी है। विधानसभा चुनाव 2023 जिले में भय मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद है एवं पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

इसी तारतम्य में जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 14 नवंबर 2023 एवं 15 नवंबर 2023 को सभी थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

थाना जशपुर क्षेत्र के जशपुर शहर, रानी बगीचा, पुरना नगर, कनमोरा घुटरी तक, चौकी लोदाम के अन्तर्राज्यीय सीमा केराडीह, ग्राम झोलंगा, ग्राम घोराघाट तक, चौकी आरा के ग्राम डोलडांड़, टुकूटोली, बोकी, सलियाटोली, बथानटोली, केमारा, केतार, करमगढ़, चौकी मनोरा क्षेत्र के खरसोता, डड़गांव, केसरा तक, थाना आस्ता क्षेत्र के माड़ो, खम्हली, बहेरना, आमगांव, कांची, ओरडीह, भीमसीला, खोंगा, थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भींजपुर, भुसड़ीटोली, खुंटीटोली, चटकपुर, सिरिमकेला, नोनियातला, सोकोडीपा, थाना कुनकुरी के कुनकुरी, डुगडुगिया, पुरानी बस्ती, थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम आमडीपा, पुराईनबंध, समडमगा, लवाकेरा, उपरकछार, बढवामुड़ा, अबिरा, चौकी करडेगा क्षेत्र के ग्राम संपघरा, डुमरबहार, सिमड़ा, मकरीबंधा, केंदापानी, साजापानी, थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम बंदियाखार, बिलाईटांगर, पुरानी बस्ती, बागबहार क्षेत्र के ग्राम झारपारा, गोड़ीचौक, तिलगोड़ा, रायगढ़िया चौक, थाना तुमला के ग्राम सरईटोला, भेलवांमेंडर, थाना फरसाबहार के ग्राम बनगांव, गरईबंध, पण्डरीपानी, थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया, रूपसेरा, भड़िया, फुलडीह, सरडीह, रेंगले, बेतरा, कूटमा, ओड़का, सामरबार, छिछली, सरधापाठ, सुलेसा, खैरापाठ, दातुनपानी, करमपाठ, कामारिमा, सरधापाठ, थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम चरभैयापाठ, डुमरकोना, एकम्बा, चलनी, उकई, इचोली, फूलझर, भादू, सोनमुठ, भंवर, कोपा, मैना, लरंगा, तोरा, गुल्लु, पटिया, घाघरा, रेमने, सरडीह, करडीह, ओरकेला, करदना, छतौरी एवं थाना नारायणपुर द्वारा ग्राम मटासी, चिटकवाईन, कलिया, बच्छरांव, बुटंगा, रनपुर, डोडराही, चुल्हापानी इत्यादि जगहों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा मतदाताओं से रूबरू होकर निर्भिक और निडर होकर मतदान करने की अपील की गई है।

पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन पूर्व से कर लिया गया है एवं आवश्यकतानुसार बल लगाया गया है। जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बाहरी व्यक्तियों की आमद/रफ्त पर पुलिस पैनी नजर रखे हुये है। अवैध शराब, मादक पदार्थों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, किसी भी स्थिति में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके के साथ संपन्न कराने के लिये प्रशासन व पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंच सके इस बात को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों के लिये विभिन्न पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है। पेट्रोलिंग पार्टिंया आज शाम से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की सतत निगरानी रखेंगी। बाहर से आने वाले केन्द्रीय बलों को रूकने के लिये अलग-अलग क्षेत्र में स्थित आवासीय परिसर नियत किया गया है। साथ ही संवेदनशील बूथों का पेट्रोलिंग/भ्रमण किया जा रहा है, जिससे लोगों के मन में विश्वास की भावना जागृत हो सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!