जशपुर: सामान्य प्रेक्षको ने किया स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश
November 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस राजीव रंजन, आईएएस राजीव पराशर ने शासकीय मॉडल स्कूल डोडका चौरा जशपुर में बनाए जा रहे ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुसार तैयारियों का अवलोकन किया और सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने आवश्यक दिशा के निर्देश दिए।
प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मीडिया सेंटर, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था, मतगणना आदि कार्य के लिए किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और कैम्पस में पर्याप्त लाईटिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. पी. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।