जशपुर : सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों का विधानसभावार तृतीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : सामान्य प्रेक्षक आईएएस राजीव रंजन, आईएएस राजीव पराशर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का विधानसभावार  तृतीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल का विधानसभावार जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र का सफलतापूर्वक रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दल का गठन किया गया। प्रेक्षकों ने मिश्रित मतदान केन्द्र, संगवारी केन्द्र, युवा और दिव्यांग के मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में किए गए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु  30 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए चुनावों को समावेशी और सहभागी बनाने विशेष प्रयास किए गए हैं। इस हेतु तीनों विधान सभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र युवाओं एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!