जशपुर पुलिस अधीक्षक के प्रयास से आन्ध्रप्रदेश से तपकरा क्षेत्र के 6 श्रमिकों की हुई घरवापसी

December 12, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, 

जशपुर. जिला जशपुर के थाना तपकरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुईजोर निवासी प्रेमसाय, नंदकुमारी बाई, समीर सहित 11 श्रमिकों को अजय नायक निवासी कुटवांकछार प्रलोभन देकर विश्वास में लेकर माह सितम्बर 2021 में जिला पूर्वी गोदावरी, आन्ध्रप्रदेश के थाना मलकीपुरम के मोहल्ला तुरपपालम में ले जाकर बेच दिया था। वहां श्रमिकों को बाहर जाने आने नहीं दिया जाता था एवं डरा धमकाकर रखते हुए काम कराया जाता था।

उक्त मजदूरों में से प्रेमसाय एवं समीर द्वारा जिला जशपुर के पुलिस अधिकारियों से उन्हें वहां से वापस लाने हेतु संपर्क करने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा जिला पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक से मोबाइल से चर्चा करते हुए पत्राचार किया गया। फलस्वरूप 11 में से 6 श्रमिकों को जिला पूर्वी गोदावरी पुलिस द्वारा वापस करने पर 6 श्रमिकों की अपने गृहग्राम सुईजोर थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) घर वापसी हुई। अन्य 5 श्रमिकों के अन्य जगह चले जाने से पता कर शीघ्र वापसी के प्रयास किये जा रहे हैं।