शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के मद्देनजर थाना सिविल लाईन, सिटी कोतवाली, तारबहार, सिरगिट्टी, तोरवा बिलासपुर पुलिस द्वारा निकाला गया निगरानी व गुण्डा बदमाशों का पैदल मार्च.

शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के मद्देनजर थाना सिविल लाईन, सिटी कोतवाली, तारबहार, सिरगिट्टी, तोरवा बिलासपुर पुलिस द्वारा निकाला गया निगरानी व गुण्डा बदमाशों का पैदल मार्च.

November 16, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक श्री संतोश कुमार सिंह भा.पु.से के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल सीएसपी सिविल लाईन श्री संदीप पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के शहरी थाना के 50 से अधिक निगरानी, गुण्डा बदमाश को कंटोलरूम बिलासपुर में तलब कर उपस्थित कराया गया। जिनको विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार के अवैध कार्य, मारपीट, झगडा, वाद विवाद व डराने धमकाने जैसे कृत्य न करने हेतु सख्ती से हिदायत दिया गया।

आम जनों के बीच उनके डर को समाप्त करने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकाल कर शांतिपूर्वक चुनाव कराने का आम लोगों में संदेश दिया गया। पैदल मार्च के उपरान्त सभी निगरानी गुण्डा बदमाशों का सकुशल पुनः शांतिपूर्वक चुनाव कराने हिदायत देकर रूखसत किया गया। उपरोक्त पैदल मार्च में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा, थाना प्रभारी सिरगिट्टी नवीन देवांगन, थाना प्रभारी सिविल लाईन भावेश शेन्डे व केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान सम्मिलित रहे।