जशपुर : पहाड़ी कोरवा मतदाताओं में भारी उत्साह, कोरवा दंपत्ति ने मतदान कर ली सेल्फ़ी

जशपुर : पहाड़ी कोरवा मतदाताओं में भारी उत्साह, कोरवा दंपत्ति ने मतदान कर ली सेल्फ़ी

November 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छ.ग. विधान सभा निर्वाचन 2023 के चुनाव हेतु जशपुर विधान सभा क्षेत्र 12  जशपुर के जनपद पंचायत बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कुटमा के मतदान केन्द्र क्रमांक 123 को विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा ) वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिसमे कुल मतदाता की संख्या – 968, पहाड़ी कोरवा मतदाता की संख्या – 357 है। यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए पहाड़ी कोरवाओं के झोपड़ी मे पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक वाद्ययंत्र–मांदर  बारिश से बचने हेतु गुगु, छितौरी, अनाज रखने हेतु पोटोभ, सामग्री सफाई के लिए सूप इत्यादि झोपड़ी में प्रदर्शनी हेतु मतदान केन्द्र के बाहर रखा गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस मतदान केन्द्र में महिला समूह के द्वारा 10 जनजातीय महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में PVTG मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ शत प्रतिशत मतदान करने एवं सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।