जशपुर : 105 साल की बुजूर्ग महिला श्रीमती पुनी बाई इंदवार ने पत्थलगांव मतदान केन्द्र में जाकर किया मतदान, क्षेत्र और समाज के हित के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए – बुजूर्ग वर्ग
November 17, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिले के तीनों विधान सभा में प्रातः 8 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया है। सबेरे पत्थलगांव विकाखण्ड के गोढ़ीकला निवासी 105 साल की बुजुर्ग महिला श्रीमती पुनी बाई इन्दवार अपनी बेटी सुश्री पुष्पा इंदवार के साथ मतदान केन्द्र पत्थलगांव केन्द्र क्रमांक 202 में वोट डालने पहुंची।
जशपुर विधानसभा क्रमांक 12 में 91 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता गुलाबचंद जैन ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कॉलेज रोड वार्ड क्रमांक 8 निवासी श्री जैन ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं जब से मत देने के लिए योग्य हुआ हूं तब अपने मताधिकार का उपयोग कर रहा हू। उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है, सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
कुछ ऐसी ही तस्वीर मतदान केन्द्र क्रमांक-83 जशपुर से भी सामने आई है। जहॉ 81 वर्षीय श्रीमती हेलेना अपने परिजनों के सहारे मतदान करने पहुंची। कई मतदान केन्द्रों से ऐसी ही तस्वीरे आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें कई बुजुर्ग ठीक से चलने की स्थिति में भी नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रबल इच्छाशक्ति के दम पर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। 86 वर्षीय बुजुर्ग पौलुय एक्का भी मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जशपुर पहुंच कर अपने मताधिकार प्रयोग करने से पीछे नही रहे।
मतदान करने आए इन बुजुर्गो का कहना है कि यह उनका कर्तव्य नहीं बल्कि उनका का धर्म है। इसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। जब तक वे जीवित है इसका पालन करते रहेगें। उनका कहना है कि एक वोट भी निर्णायक हो सकता है। इसलिए अपने क्षेत्र और समाज के हित के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।