विधानसभा निर्वाचन 2023 जशपुर : महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक, संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़, 11 बजे तक जिले में 20 प्रतिशत से ज्यादा रहा मतदान का प्रतिशत

विधानसभा निर्वाचन 2023 जशपुर : महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक, संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़, 11 बजे तक जिले में 20 प्रतिशत से ज्यादा रहा मतदान का प्रतिशत

November 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले की तीनों विधानसभा सीटो में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि ये पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित हैं। इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं है। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए आ रही है।  

उल्लेखनीय है कि यह विशेष बूथ महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्रों में साज-सज्जा की गई है। स्वीप जशपुर के द्वारा स्वागत-अभिनंदन बोर्ड भी लगाए गए हैं। बूथ में न केवल मतदाताओं ने मतदान किया, बल्कि साज-सज्जा देखने में भी मतदाता मशगुल रहे। इनमें आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं। जहा वोट डालने के बाद मतदाताओं ने सेल्फी भी ली। साथ ही इन केन्द्रों में जशपुर है तैयार, चुनई-तिहार के साथ चित्रण भी किया गया है और गुब्बारों से सभी मतदान केन्द्रों में सजावट की गई है। प्रवेश द्वार पर कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रंगोली भी बनाई गई है। विधानसभा जशपुर में प्राथमिक शाला भवन सन्ना-1, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय बगीचा, प्राथमिक शाला भवन झापीदरहा, ग्राम पंचायत भवन रूपसेरा, माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 मनोरा, माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 मनोरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर मा.शा. उत्तर कक्ष, शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर, बी.टी.आई जशपुर-19 एवं बी.टी.आई जशपुर-20 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा कुनकुरी में शा.क.उ.मा.वि. कुनकुरी कक्ष क्र. 01, शास.क.पू.मा.शा. भवन कुनकुरी कक्ष क्र. 01, प्रा.शा. भवन गिरहलडीह, प्रा. शाला भवन चराईडांड़ कक्ष क्र. 02, प्रा. शाला भवन पतराटोली, प्राथमिक शाला भवन दुलदुला कक्ष क्र. 01, मा.शा. भवन केरसई कक्ष क्र. 01, प्रा. शाला भवन तपकरा कक्ष क्र. 02, मा.शा. भवन सिंगीबहार कक्ष क्र. 03, हाईस्कूल भवन फरसाबहार एवं विधानसभा पत्थलगांव में प्राथमिक शाला भवन करमीटिकरा, प्राथमिक शाला कक्ष क्र. 1 मदनपुर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय पत्थलगांव क्र.- 9, कन्या पूर्व मा. शाला कक्ष क्र.-2 पत्थलगांव, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कक्ष क्र.-2 पत्थलगांव, पूर्व माध्यमिक शाला पुरानीबस्ती, पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ाडांड़, माध्यमिक शाला (माझापारा), पूर्व माध्यमिक शाला कक्ष क्र. 1 पालीडी, माध्यमिक शाला भवन दीवानपुर-1 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।