कांग्रेस प्रत्याशी यू डी. मिंज ने पत्नी श्रीमती इंदु मिंज के साथ किया मतदान, लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
November 17, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाए हुए हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
राज्य के संसदीय सचिव यू.डी.मिंज कुनकुरी से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। यू.डी. मिंज ने अपनी पत्नी श्रीमती इंदु मिंज के साथ जोकारी घुईटांगर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जिसके बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि यह अच्छे जन प्रतिनिधियों को चुनने का ‘महापर्व’ है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। मतदाताओं में भारी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि पिछले बार जनता ने मुझे मौका दिया था और जनता के लिए जीतना कोशिश करना था उतना काम किया। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कोशिश किया और अब मतदान करके जनता तय करेगी की उनको कैसा उम्मीदवार पसंद है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कुनकुरी विधानसभा से उनका दल जीत रहा है, उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।